Showing posts with label hindi. Show all posts
Showing posts with label hindi. Show all posts

Saturday, January 10, 2015

Rahman, Pritam have taken Indian music forward, says Shafqat Amanat Ali

“Music transcends all boundaries”

An adage that defines what singer Shafqat Amanat Ali stands for. Perhaps, one of the most loved artists in the subcontinent, he shot to fame with Fuzon's (his band) first album. Shafqat is the son of Ustad Amanat Ali Khan and belongs to the illustrious Patiala Gharana. Having had a Hindustani classical music training, Shafqat decided to try something different and worked on bringing together sufi, folk and classical music with western rock.

His foray into Bollywood has made him one of the most sought after artists in the subcontinent. Shafqat is known for some fabulous hits like 'Mitwa', 'Dildaara and 'Bin Tere'. Here is the interview with the talented artist


What brings you to India?

This India tour is for a very old commitment to perform in Kolkata. I am also here for some small projects and recording some pieces for a film. I have already recorded the songs and this time it is just for doing some small parts for Arjun Kapoor and Sonakshi Sinha starrer 'Tevar'.

Are you working on any new solo albums?

Yes, I am working on a solo album. Without revealing too many details, I can tell you that it is now in the mixing process. We are working on some last bits, and it is almost ready.

Do you like doing playback singing, live concerts or do you like working on collaborations like 'Dewarist', 'Unplugged' and 'Coke Studio'?
I don't have any particular preference. It all depends on what sort of work I get. If I am doing more satisfactory work on solo albums then that excites me. But if we have a good collaboration and if it is coming out to be a good song and a good composition, then that makes me happy as well. What matters is that it should be something that I can relate to later.

Who would be your dream collaboration with?

I won't like to name someone as I would keep thinking later that I may have missed out on someone important. The only criterion I have is that the person I collaborate with is as interested as I am in the project.

Anybody from the past....

I think I would have loved to work with someone like Madan Mohan ji and Salil Chowdhury ji.

How important do you think classical music training is in playback singing?

It is really important. It is like writing an English book. If you don't even know ABCD, grammar or the basics of the language – you won't be able to write a good piece. If you haven't trained to know the basics of singing then your work will just be a fluke and not proper singing.

Do you think the independent music scene in the subcontinent has become better with the passing years?
Film music has always been very dominating in India. Whereas that is not the case in Pakistan as it does not have a strong film industry. People just create what they want. They don't have to follow a certain situation. They don't need to compose something according to the writer or a set story. People have a free hand and that is a blessing in disguise.

But now, even in India a lot of people have made that change in the industry. Starting from AR Rahman to composers like Pritam, all of them are doing fabulous work. There is a plethora of music directors such as Shankar-Ehsaan-Loy, Vishal-Shekhar, Vishal Bharadwaj, Salim-Suleiman who have taken the music industry to another level. It is very refreshing.

Do you have any message for your fans?

I would definitely like to send out a message to everyone to stop downloading illegally. Piracy is causing great damage to music and music industry per say. It is an advice to all the people who love music to buy music because downloading and piracy is one of the biggest challenges that the industry faces today. All the music that you love is available easily, it is inexpensive and is just a click away.

This article was first published on Zeenews.com

Thursday, December 18, 2014

The Morning after

कल सुबह तेरी नींद से बोझल आँखों पर,
ठन्डे पानी के झपटो में कुछ पेट दर्द के बहाने सुने थे। 
माँ झूठ सच पहचानती है। 
मुझसे बहाने मत मारो।।।

तेरे नन्हे से हांथो में दूध थमाया था 
वह गिलास अभी भी टेबल पे आधा खाली पड़ा है। 

मैं नाराज़ हूँ की आज इतनी आवाज़े लगाई 
अब भी जागा नहीं है तू। 
आज क्या बहाना है?
बस्ते में टिफ़िन तक नहीं भरा । 
आज खूब फटकारूंगी, 
फिर स्कूल की बस छूटेगी,
फिर दौड़ेंगे पापा स्कूटर लेके। 

दूध कभी नहीं पीता , होशियार कैसे बनेगा?
कैसे नाम रोशन करेगा?
आज कौनसा होमवर्क छूटा, 
अगर आज तेरी टीचर ने शिकायत की 
तो तेरी खैर नही । 

उठ जा मुए! 
सुबह गुज़र गयी। 

अच्छा! आज चला जा, कल पिकनिक जायेंगे। 

अब तो आँखे खोल.… 
कल से सब बोल रहे हैं कि… 

ऐसी क्या नाराज़गी… 
माँ से नहीं बोलेगा?

Thursday, April 24, 2014

Loose Translation of a few couplets from the great poet: Amir Khusro

Don't overlook my misery
Blandishing your eyes
And weaving tales.
My patience has over brimmed
My beloved!
Please take me to your bossom.

Tossed and bewildered
Like a flickering candle
I roam around
Burning in fire of love.

Sleepless eyes and restless body;
Neither she comes,
Nor she sends a message;
Using a thousand tricks
The enchanting eyes robbed me
Of my peace and tranquility.
Is there anyone,
Who would care to go and
Report this pitiable state of mine
To my beloved?

The night of Separation
is like long, labyrinthine curls of your tresses,
The moments of our union
Is short like the life itself.
How do I survive this dark period of separation
Without your face before my eyes?

- Amar Mudi
My father does a lot of poetry and has also published a collection of short poems in Bangla, 
He has also translated several English and Hindi books to Bangla and vice-versa. 
He is a theater enthusiast and a playwright. You can reach him at amarmudi@yahoo.com 
and leave your comments and replies for him.
I will keep linking his books and poetry as his books are not always available everywhere in the world...

Tuesday, January 29, 2013

aham bramhasmi

बड़ी दुआयें दी तूने,
बंजर आसमानों पर थूक दिया, 
और खून बरसाया छाती पर। 

बड़ी प्यास बुझाई आज।।

बड़े दर्द उधेड़े तूने, 
कुछ बोटियाँ नोच ली सपनो की, 
कुछ भूख मिटाई अय्यारों की।

बड़ी आग बुझाई आज।।

बड़ी लौ जलाई तूने,
सन्नाटों में चिंघाड़कर, 
हजूम बुलाये मज़हार पर।

बड़ा मरहम लगाया आज।।

शमशीर की नोख रखी मेरे स्तन पे!
और मुस्कुराके दूजा हाथ उठाया।
मांग मेरी सिन्दूरी करी,
तन धोया मंजिष्ठ से।।

बड़ा रंग चढ़ाया आज।।

Thursday, December 06, 2012

प्रतिघात

Picture of a dead baby wild camel
somewhere in the Sam Dunes, Rajasthan...
(c) Aparna Mudi, January 2011

माया के पास अब लफ्ज़ नहीं बाकि है
मानी पूछने को अब रहा नहीं है कुछ भी 
सिर्फ सन्नाटे है।

दिन उगता है,
अपने सारे काम निपटा कर फिर डूब जाता है।

सुबह से शाम बस फिरती रहती है, 
अपने में गुनगुनाती हुई।

उसका सोना अब थोडा फीका सा पड़ने लग गया है।
बेड़िया ही थी बस वोह, उनका न कोई मतलब था।
न तब न आज।

सिर्फ एक दिन की चकाचौंध दिवाली...
दिवाली पर कितने ही दिए जला लो, 
चाँद को लौटा के नहीं ला सकता कोई।
दोज़ख की देहलीज़ पर  जो दिया रखा था,
वह अल्स्तरो को जलाता हुआ घर जला गया है।

अब मायूसी औंधे मूँह पड़ी हुई है,
राख में से लम्हे, कुछ पुराने ख़त छानती।
चाँद पिघल के उबल रहा है दीवारों पर,
रोशनिया जलते कोयले सी लाल होक अब बुझ रही है

और माया,
माया गले में प्यार बांधकर,
लटक रही है जले हुए खूँटे से।

Monday, September 03, 2012

Sona...



चाँद, अपने आँचल से झांक कर देख,
ओस टपक कर खिड़की पर,
उसके नाम से एक और नाम जोड़ रही है...

ताश के पत्तो पर लडती, वह माया,
रात की कालिख आँखों में सजाये,
शाम भर से शीशे के सामने बैठी है,
एक नयी छोटी सी कहानी suitcase  से निकालकर,
लपेट रही है रेशम के पोटले में...

कुछ पर्चो में कापते हाथो से 
शब्दों के मानी बदल रही है...

कभी सब में तु भी देख,
एक वह आंसू ही टपका था,
और कहानी वही से शुरू थी,
कहीं आवाज़ कापी थी धुन में,
और नाज़ुक सा एक गीत गुम हो गया था उसी पल में...
तुझसे दो चार महीन से लम्हे चुराके
माया ने रखे हैं अपने पास...

कि उँगलियाँ पकड़ी है बस... 
और कुछ कहने को बाकी नहीं...
गुनगुनाते, चहकते हुए कुछ तारो ने देखा है...

-- 
Regards
Aparna Mudi

Monday, June 18, 2012

ibadah

आज जब मैं जागा तो तेरा हाथ रखा था मेरे हाथों पर,
गरम रजाई सा लपेटे,
अपने होठों से बस चन्द centimeter दूर|
मैंने तेरे गालों पे हाथ फेरा,
और हलके से खीछ लिया अपना हाथ,
तो नींद में ही तेरी उँगलियाँ ढूँढने में लग गयी|
मेरे हाथों को छूकर फ़िर से लिपट लिया,
इस बार ज़रा जोर से,
फ़िर धीरे से मुस्कुराते हुए,
फ़िर खो गयी अपने सपनो के बादलों में,
और मैं ताकता रहा तेरे चेहरे को,
कि दाईम इबादतों से आज नज़र आई है आज जन्नत|

Tuesday, March 06, 2012

चल, लौटते हैं|

Taken On Route to Manali (August 2011)
Kodak 
चल, वापस चलते हैं,
उस रास्ते के किनारे,
हम अपनी रौशनी छोड़ आएँ है शायद,


और कुछ साज़ bhi रखे होंगे,
उन्ही लिहाफ ओढ़े
पहाड़ों की पगडंडियों पर।

उसी बारिश की छींटों में भीगी सी माया,
वहीं बैठी है,
सड़क के किनारे टूटती सी bench पे...

कहीं किसी तरफ से ही आ कर,
किसी पुरानी train का फ़ालतू सा किस्सा सुनाते हुए,
मेरे पास बैठे तू,
आँखों से मेरे बाल हटाते हुए,
कोई बेहूदा सा ठट्टा करे,
मेरे ज़हन के लफ्ज़ गुनगुनाये...

चल लौटते हैं?
जहाँ रेतों पर अभी भी,
सिर्फ़ हमारा आशियाना बना है...
चल, अब वही चलके रहते हैं।

image (C) copyright: aparna mudi

Tuesday, August 30, 2011

yaad series .... god knows which part


Taken at Sundernagar (near Mandi) 14th August 2011
रात की छम सी ख़ामोशी
आसमान सितारे ओढ़े पहाड़ो पर बैठा है
पानी में ही कभी दिखता कभी ओझल होता चाँद|

सिर्फ चिनार से बातें करती  ये हवा है,
या फ़िर से तेरी याद है?

picture (C) aparnamudi, aparnamudi@gmail.com
A Poem Written sometime in 2006  so pardon the sentiments
Currently listening to: chandrabindu
Currently reading: Fashion and textile Books 
Recently watched : zindagi na milegi dobara (yes i am pretty ashamed of it) and finally Dark Knight

Wednesday, May 04, 2011

chaand aur barish

बारिश आज झगड़ रही है मुझसे खूब, 
rain on my lense, just very strong drizzle
रंग लगाना है मेरे चेहरे पर,
कुछ make -up सा लगाना है, 
के कोई न पहचाने, 
बस धुंधली सी आँखें ही दिखे सबको मेरी!

कुछ जल सी जाती है, 
उन सारे romeo 's  के प्यार भरे ख़त में 
मेरा ज़िक्र देख देख कर,
सोचती है की सारे मेरे लिए ही लिखे गए है | 

और मैं उसके सामने खड़ा हो जाता हूँ, 
के उसके आँचल में, 
धुंधला के खो जाना अच्छा लगता है
इस झूठ को मैं टाल जाता हूँ,
और जकड लेता हूँ उसे अपने चारो ओर, 
के हर romeo अपनी juliet को रात के अँधेरे में मिल लेगा|
आढ़ में उसकी जलन के, 
उसी के आंसुओ के कुछ बूंदों में भीगते हुए
धुंधली रात में पहली बार चूमेंगे एक दुसरे को|

Thursday, February 03, 2011

subah

Kausani, early morning at 5:30 am 2009
सोया है तु और तेरे आँखों से 
शब् गिरा है मेरे हाथों में.
जाने क्यों सोचता है बार बार
के बिना लब चूमें ही चला जाऊँगा मैं इस रोज़...

तेरी हर नफ़स मेरी मुट्ठी में बंद करके,
ले जाता हूँ मेरे ही कोट के जेब में |
बसों के सीटों में, ट्रेनों के भीड़ में, हर जगह 
फैलती जाती है तेरी खुशबू...
बस उसी खुशबू का पीछा करते करते 
लौट आया करता हूँ शाम को |

जाने क्यों घबराता है तु सपनो में भी,
कि इस रोज़ लब चूमके नहीं जाऊँगा |
शॉल कि तरह लपेटे रहता हूँ दिनभर इनको होठों से.
दिन भर गुनगुनी सी रहती है धूप |

image (C) copyright: aparna mudi
Canon Digital A550

Tuesday, December 14, 2010

suraj

हर रात रुक जाती हूँ मैं यही आके,
हर रात बैठती हूँ इसी पेड़ के नीचे,
Right outside my house in Delhi, Dec 2010
कापते पत्ते मेरे पैरों के आस पास आके,
गरम होने कि कोशिश करते हैं|

हर रात उनसे मैं दिन भर का दुखड़ा कहती हूँ,
और वह जाड़े की शिकायत करते हैं,
थोड़ी सी धुंध खाते हैं, थोडा शब् पीते हैं,
फ़िर रुकते हैं, राह देखतें हैं उसका|

वह आये, तो नज़र भर देखके ही,
आँख मूंदु...
के रूठ के बैठा है जाने कब से,
कल आये न आये|

मेरे दोस्त बैठके अपने में,
मेरा ठट्ठा उड़ाते हैं|
मैं वही लेट जाती हूँ... समुन्दर ओढ़ के...

कल तड़के ही उठाना है,
नहीं तो सारा दिन बादल कुछ नहीं करने देगा,
मेरा मज़ाक बनाएगा...
के चाँद बस अब नींद में ही चूमता है मुझे...

image (C) copyright: aparna mudi
nokia 7210 , supernova

Friday, May 28, 2010

Paulo and me

रेत से घर नहीं बनते,
बस ख्वाब बनते है,
औत उचकते समुंदर में खो जाते है रात में|

उसमें सूखे पत्तो के दरवाज़े,
जागते सूरज में रंग भरते हैं|

Ice cream के wrapper से बना रास्ता
सिर्फ एक कुचला हुआ
पल बनके रह जाता है |

हर शाम,
तेरे मेरे पैरो के निशान,
और काई निशानियों के बीच खो जाते है|

फिर भी अगली शाम,
हम दोनों बैठते है,
उसी दुश्मन समुन्दर के किनारे|
उसे challenge  करके कहते है
"आज और बड़ा घर बनाएँगे,
इतना बड़ा कि,
उसकी देहलीज़ न छू सकेगा तू" ...
और जुट जाते है,
अपने नन्हे हाथों में,
एक लकड़ी का टुकड़ा लिए |
एक नया सा कोई ख्वाब,
एक नयी याद बनाने |

Thursday, March 04, 2010

Kaayi

सावन आ आकर
छत के दरवाज़े खट-खाटाते हैं बस|
थोडा सा गन्दा पानी 
सीढियों पर छोर जाते हैं|
मुंडेरों पर बरसो से जमी हुई काई को
थोडा और काला कर जाते हैं |
जो सूखती नहीं,
इस शुष्क, तेज़ दोपहरी में भी|
फ़िर बस acid डालना पड़ता है,
पुराने चेहरों पर
सब पुराने धब्बे मिटाने पड़ते हैं,
हाथ जला कर ...
थोडा पीकर

Tuesday, November 10, 2009

gopal

बहुत साल पहले,
वृन्दावन की गलियों में,
एक दुकान के  ताक पर,
चढा बैठा था!

ठीक उसही तरह ताक-झांक करता,
जैसे माखन चुराने के लिए,
वो औरो को sentry duty पर
लगाया करता था, बरसो पहले|

मैंने कहा, 
"मुझे चाहिए,
खूब ख्याल रखूँगी इसका,
अपने बच्चे सा!"
"रोज़ सुबह उठाऊंगी, नहालाउंगी, बताशे खिलाऊँगी,
हर साल नए कपड़े दूँगी,
इतना प्यार तो शायद
यशोदा ने भी न किया होगा |"

एक सिंघासन लिया,
कुछ कपड़े,
सोने के लिए 
एक छोटा सा,
गोटे वाला सिरहाना|

अपनी आँखों से तब बोलता था,
नए घर में जाने कि ख़ुशी, 
छलक के गिरती थी|

शाम को बाती और धूप की सुगंध में,
सूरज के साथ वो भी सो जाता,
अपने नन्हे से बिछोने में,
सुबह उठता था,
शंख कि आवाज़ के साथ |

नखरे सहती थी इसके,
कभी नए कपड़े, 
तो कभी सर्दी में रात को चादर ओढ़ाना,
कभी  चॉकलेट, मिठाईयों कि फरमाईश |

आज दस साल हो गए इस बात को!
अब रात दर रात, 
इंतज़ार करता रहता है |
कभी तो देखूं इसकी तरफ,
कभी पूछ लूं कि सब कैसा है |
कभी रोऊँ इसके पास बैठकर, 
बार बार पूछूं कि कब मुझको भी,
अपने नन्हे हाथों से लिपट लेगा |
कब थामेगा मेरा हाथ भी अपने जादू भरे प्यार से |

अब उसके नखरे मुझे 
अपने बनाये हुए illusions लगते हैं |
उसके लिए मेरा प्यार एक व्यर्थ चेष्टा |
उसकी वो रोशन आँखें,
बस वृन्दावन कि रौशनी का खेल |

शायद बहुत देर हो गयी है,
शायद अब मुझे आस नहीं,
यशोदा सा,
वो मुझे भी 'माँ' कहे,
शायद मैं उसे कभी इतना प्यार कर ही न पायी |

पर जब किया था,
पूरे मन से किया था,
सबसे ज्यादा,
एक छोटे बच्चे सा |

बस ये नहीं समझी थी,
कि वो मुझसे भी छोटा है |
अभी तक अपनी जिद पे अड़ा  है |

Monday, November 09, 2009

onion rings and more(part of the chand series)

एक अकेला चाँद ढूंढता रहा,
घंटो...
इस उस गली में, 
किसी बादल के पीछे से झांकता,
तो कभी किसी तारे से पूछता...

किसी न किसी गली में तो बैठी होगी वो,
गुस्से में सिस्किया लेती| 

झगड़के दूर नहीं गयी होगी,
वहीँ कहीं इंतज़ार कर रही होगी,
कि अब आके बैठेगा चाँद उसके पास,
और दुनिया भर कि चांदनी
उसके गोद में डाल देगा,
उसे मनाने की खातिर|

Sunday, April 05, 2009

yaad...part-???(forgotten)

पुराणी रसीद के फटे कागज़ के टुकड़े,
पीले होते, 
चन्द धुंधलाते हुए number उनपर लिखे हुए,
आँखें बंद करो तो cannaught place के traffic का शोर,
आवाज़ है, गिनतियाँ है, या बची-कुची वो आखरी याद है?

--If everything seems to be going well, you have obviously overlooked something.---

Perpetual

जन्नत की दहलीज़ पर खड़े होके,
क्षितिज पर पड़ी परछाई देख,
उसने सोचा मैं हूँ....

बस परछाई ही है मेरी,
मैं तो दोज़ख़ से हाथ बढ़ाए ,
छूने की कोशिश में हूँ तुझको...


कि शब्द सिसकते हुए पहुंचे तेरे पास,
ओर इधर खीच लाये तुझे,
बचाने मेरी रूह को,


ओर तेरे काँधे पर सर रखके,
सो जाऊं मैं,
आँख खोलू,
तो दोनों बिस्तर पर हो,
रजाई में सिमटे हुए से,
ओर तेरी आँखों में कैद सपने हो,
बस मेरे!

Tuesday, January 13, 2009

atraaf

दर्द लेके हाथ में,
बैठी हूँ समुंदर के कोने में, 
साहिल कहते है जिसे |

कुछ करने को है नही, 
बस दर्द को समेटा हुआ है मुट्ठी में || 
देख रही हूँ, 
एक गोल सा जलता कोएला है, 
पीले आसमान के canvas में, रंग भरता,  
फ़िर जलाता, 
जला-जला के रात कर गया वो कोएला, 
और फ़िर बुझ गया समुंदर में ही डूब कर ||

आज रात खाली है, 
और कमरे में एक मोम बत्ती पड़ी है कहीं, 
आग नही है | 
बस खाली कमरा है, 
टेबल कुर्सियों से चेहरे लेके लोग खड़े हैं, जगह जगह| 
बेढंगे से, 
टूटी फूटी सी आँखों से ताकते, 
अंधेरो में जलती आँखें, 
तारे कहते है शायद उन्हें |
चमकती हैं, 
पर रौशनी नही देती ||
 
चाँद के इंतज़ार में आज सब बेज़ार हो गए हैं | 
चाँद नही उगेगा आज... || 
कल सुबह जलता कोएला हाथ में लेके, 
फिर कोइ पैगम्बर आयेगा,  
जलाके चला जाएगा सब फिर से ||

Monday, August 25, 2008

july 2006 (edited)

पीले पन्नो की उस पुरानी किताब में
कहीं मेरा भी नाम लिख लेना...

एक
दिन खो जाउंगी मैं,
तो,
कम से कम मेरी परछाई छूट जाएगी|
तुम्हारे इस किताब के पन्नो में,
फीका पड़ता ही सही ...
मेरा एक अक्स,
मेरी खुशबू के साथ,
महकाएगा तुम्हारा कोई एक पल ||

पीले पन्नो की एक पुरानी किताब में
कहीं मेरा भी नाम लिख लेना ...
पानी में घुलती वो नीली सी स्याही,
आसुओं से और गाढ़ी हो जाए शायद.
मेरे कुछ नौसिखिये से sketches,
तुम्हे उन pencil के धब्बो में मिल जाए....

मेरा प्यार,
उन सुखी टूटी पंखुरियों से
गिर जाए,
जब पन्नो को हलके से पलटो तुम
|
एक
अधूरी सी खुशबू
शायद
उस किताब में कहीं बंद हो,
पहचानोगे, तो मेरा ही चेहरा दिखेगा ||

पीले पन्नो की एक पुराणी किताब में,
कहीं हमारा भी नाम लिख लेना ...
हम दोनों का,
एक साथ...
'सपना' गर लिखा हो, तो शायद सच हो कभी ||
किसी और युग में...